'सैफई नहीं पहुंचाया तो असली मां-बाप की औलाद नहीं', OP राजभर का अखिलेश यादव पर तीखा हमला
punjabkesari.in Thursday, Aug 17, 2023 - 01:19 PM (IST)

UP News: उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में घोसी विधानसभा सीट पर 5 सितंबर को वोटिंग होने वाली है। इसको लेकर सभी राजनीतिक दल तैयारी कर रहे है। इस सीट को लेकर अब यूपी में सियासी हलचल तेज हो गई है। इस चुनाव में समाजवादी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच एक कांटे की टक्कर देखी जा सकती है। इसलिए इस चुनाव पर सभी की निगाहें टिकी हुई है। सत्ता और विपक्ष दोनों एक दूसरे पर जमकर निशाना साध रहे है। इसी बीच हाल ही में NDA में शामिल हुए सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर ने अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा है और कहा है कि 'अगर सैफई नहीं पहुंचाया तो अपने असली मां-बाप का बेटा नहीं।'
बता दें कि ओम प्रकाश राजभर लोकसभा चुनाव 2024 से पहले भाजपा में शामिल हो गए है। वो योगी सरकार के मंत्रिमंडल में अपनी जगह बनाना चाहते है। लेकिन यूपी सरकार उन्हें मंत्री बनाने से पहले घोसी उपचुनाव में उनका टेस्ट ले रही है। इसी को लेकर ओपी राजभर जनसभाएं कर चुनाव के लिए अपनी ताकत झोंक रहे है। इसी दौरान उन्होंने सपा को हार और बीजेपी की जीत का दावा किया है। राजभर ने कहा कि इस सीट पर बीजेपी प्रत्याशी दारा सिंह चौहान की जीत पक्की है।
चुनाव जीतने का सपना छोड़ दे सपाः OP राजभर
जनसभा को संबोधित करते हुए राजभर ने अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि सुभासपा की बढ़ती ताकत को देखकर विपक्ष परेशान है। सपा के नेता उनके बीजेपी में शामिल होने से इस वक्त काफी परेशान हो गए है। उन्होंने कहा कि 'जिस तरह से सपा ने धोखा दिया है, उसका ब्याज सहित वह उन्हें लौटाकर अगर सैफई नहीं पहुंचाया तो अपने असली मां-बाप का बेटा नहीं।' इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सपा को घमंड था कि ओपी राजभर को खत्म कर देंगे, लेकिन अब खत्म होने की बारी सपा की है। वहीं, राजभर ने यह भी कहा कि अब सिर्फ इनके पास विपक्ष में बैठने का जुगाड़ बनाने के लिए कोई काम नहीं बचा है, इन्हें चुनाव को जीतने का सपना छोड़ देना चाहिए। यह चुनाव राजभर की साख का चुनाव है, इसे दारा सिंह चौहान नहीं ओम प्रकाश राजभर लड़ रहा है।'