यूपी पुलिस की अधिकारिक वेबसाइट पर ओपी सिंह बन गए DGP

punjabkesari.in Tuesday, Jan 16, 2018 - 10:07 AM (IST)

लखनऊ: केंद्र से ओम प्रकाश सिंह भले रिलीव होकर डीजीपी की कुर्सी पर न बैठ पाए हो, लेकिन यूपी पुलिस ने उनको अपना मुखिया मान लिया है। दरअसल यूपी पुलिस ने अपनी अधिकारिक  वेबसाइट uppolice.gov.in  पर बतौर डीजीपी ओपी सिंह की फोटो अपलोड कर दी है।


बता दें कि सुलखान सिंह के रिटायरमेंट के बाद योगी सरकार ने यूपी के डीजीपी की कुर्सी केंद्र में तैनात डीजी सीआईएसएफ ओपी सिंह को देना तय किया। यूपी सरकार ने केंद्र को ओपी सिंह की रिलीविंग का पत्र भी लिखा, लेकिन वह कुछ तकनीकी कारणों के चलते 16 दिन बाद भी रिलीव नहीं हो सके।

वहीं पुलिस विभाग ने बिना नियम के ही ओपी सिंह को अपना मुखिया बना लिया और अपनी वेबसाइट के साथ-साथ डायल 100 की साइट पर बतौर डीजीपी ओपी सिंह की फोटो अपलोड कर दी। इतना ही नहीं यूपी पुलिस की अधिकारिक वेबसाइट पर भी आईपीएस की सिविल लिस्ट में ओपी सिंह यूपी के डीजीपी हैं।