रक्षाबंधन पर फ्री बस सेवा की खुली पोल,  गेट पर लटकर सफर करने को मजबूर हुई महिलाएं, देखें तस्वीरें

punjabkesari.in Friday, Aug 12, 2022 - 03:47 PM (IST)

बुलंदशहर: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार भले ही रक्षाबंधन के पर्व पर महिलाओं के लिए उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की बसों को फ्री का ऐलान किया था। इसके बावजूद भी महिलाओं को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। दरअसल, बुलंदशहर में भारी भीड़ के आगे योगी सरकार की  सभी व्यवस्थाएं फेल होती हुई नजर आई। जहां पर महिलाएं गेट पर लटक कर सफर करने को मजबूर हुई।


बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार ने हाल ही में 150 नई बसों को उत्तर प्रदेश परिवहन में हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था। उन्होंने कहा कि इसके लिए आज से अच्छा और कोई दिन नहीं हो सकता। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हर जिले के लिए 2-2 बसे आवंटित कर दी गई है।

जिससे आज रात 12 बजे से अगले 48 घंटों के ल‍िए प्रदेश की सभी बहनें और बेटियां बिना किसी परेशानी से मुफ्त में बसों में सफर कर, रक्षाबंधन अच्छी तरह मना सकेगी।वही इस मौके पर सीएम योगी ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को परिवहन के विकास कार्य समर्पित क‍िए।


गौरतलब है कि सीएम योगी ने कहा 2019 में जब प्रयागराज कुंभ था तो उस दौरान श्रद्धालु जनों की सुविधा के लिए प्रदेश सरकार ने प्रयागराज मेला प्राधिकरण और परिवहन न‍िगम के माध्‍यम से बसों को खरीदा था।

Content Writer

Ramkesh