ऑपरेशन क्लीन का बदमाशों में दिखा खौफ, लूट की वारदातों को अंजाम देने वाले बदमाश ने किया आत्मसमर्पण

punjabkesari.in Thursday, Feb 15, 2018 - 06:43 PM (IST)

मुज़फ्फरनगरः उत्तर प्रदेश में इन दिनों अपराधियों के खिलाफ ऑपरेशन क्लीन जारी है। जिसका खौफ अब अपराधियों में दिखना शुरू हो गया है। एनकाउंटर के डर से खौफजदा बदमाश ने परिजनों के साथ थाने पहुँच कर पुलिस को आत्मसमर्पण कर दिया। आत्मसमर्पण करने वाला बदमाश कुछ दिन पूर्व ही शामली पुलिस द्वारा हुई बदमाशों के साथ मुठभेड़ के दौरान से फरार चल रहा था। 

मुजफ्फरनगर में एसएसपी अनंत देव तिवारी के निर्देशन में अपराधियों के खिलाफ एनकाउंटर का अभियान चलाया जा रहा है। जिससे डर के मारे बदमाश दीपक निवासी बिरालसी ने तमंचे व कारतूस के साथ थाने पहुंचकर इंस्पेक्टर चरथावल जीसी शर्मा के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया।

बदमाश ने अपने सभी जुर्मों को कबूलते हुए बताया कि विगत वर्ष जनपद शामली के गांव खियावड़ी मे हुई बन्धन बैंक के कर्मचारियों से लाखों की लूट सहित अन्य कई आपराधिक घटनाओं को साथियों के साथ उसी ने अंजाम दिया था। लूट की घटना में साथ रहे बदमाशों को शामली पुलिस ने पहले ही मुठभेड़ के दौरान कर गिरफ़्तार कर लिया था जबकि दीपक मौके से फरार चल रहा था। वह पहले चंडीगढ़ में रह रहा था।