UP पुलिस का ऑपरेशन लंगड़ा जारी: मेरठ में देर रात 2 शातिर बदमाशों को लगी पुलिस की गोली, अस्पताल में भर्ती
punjabkesari.in Sunday, Jan 12, 2025 - 04:44 PM (IST)
Meerut News, (आदिल रहमान): उत्तर प्रदेश पुलिस का ऑपरेशन क्लीन लगातार जारी है। नए साल में भी पुलिस अपराधियों को अपनी गोली का निशाना बनाती हुई नजर आ रही है। जहां देर रात एक बार फिर मेरठ के शहर से लेकर देहात इलाके तक में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में 2 शातिर बदमाश पुलिस की गोली का निशाना बनते हुए नजर आए। जहां मुठभेड़ के बाद पुलिस ने शातिर अपराधियों को धर दबोचा है।
बता दें कि पहली मुठभेड़ मेरठ के देहात क्षेत्र में हुई जहां थाना सरूरपुर इलाके में गोकशी के कई मामलों में वांछित चल रहे बदमाश को पुलिस की गोली लगी। वहीं एसपी देहात राकेश मिश्रा ने बताया कि थाना सरूरपुर पुलिस थाना क्षेत्र के बरनावा पुल के पास चैकिंग कर रही थी। इसी बीच जंगल में गोकशी की घटना को अंजाम देने वाला आरोपी आ रहा था जिसे पुलिस ने रुकने के लिए इशारा किया तो उसने पुलिस पार्टी पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी पुलिस फायरिंग में शातिर गोकैश इस्तखार के पैर में गोली लगी है। जहां पुलिस ने मुठभेड़ में घायल हुए गौकश के पास से अवैध तमंचा और गौकशी में इस्तेमाल किए जाने वाले औजार बरामद किए हैं।
वहीं दूसरी मुठभेड़ मेरठ के शहरी इलाके के थाना नौचंदी क्षेत्र में हुई जहां पुलिस ने महिलाओं के साथ छेड़खानी और छेड़खानी का विरोध करने पर उनपर बर्फ काटने वाले सूए से हमले की वारदात को अंजाम देने वाले बदमाश को अपनी गोली का निशाना बनाते हुए धर दबोचा। जहां पुलिस अधिकारी ने बताया कि थाना क्षेत्र में महिलाओं के साथ छेड़खानी और उनके सिर पर बर्फ तोड़ने वाले सूए से हमला करने वाले आरोपी को पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किया गया था और जब उसे हमला करने वाला सुआ बरामद कराने के लिए पुलिस ले जा रही थी तो आरोपी ने सिपाही के पिस्टल छीनते हुए फरार होने की कोशिश की और पुलिस पार्टी पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी पुलिस फायरिंग में शातिर बदमाश को पुलिस की गोली लगी है। जहां मुठभेड़ में घायल हुए छात्र बदमाश की पहचान इमरान के रूप में हुई है।
जहां मुठभेड़ में घायल हुए दोनों बदमाशों को पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। साथ ही पुलिस अधिकारियों कहना है कि दोनों बदमाशों को न्यायालय के सामने पेश कर सलाखों के पीछे भेजा जाएगा।