महिलाओं की सुरक्षा के लिए गौतमबुद्ध नगर में ऑपरेशन पिंक शुरू, गोपनीय तरीके से रखी जाएगी नजर

punjabkesari.in Tuesday, May 01, 2018 - 04:32 PM (IST)

नोएडाः महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जनपद गौतमबुद्ध नगर की पुलिस ने आज से ऑपरेशन पिंक चलाया है जिसमें 19 टीमें लगाई गई हैं। पुलिस अधीक्षक क्राइम प्रीति बाला गुप्ता ने बताया कि जनपद में महिलाओं की सुरक्षा को पुख्ता करने के उद्देश्य से हमने एक सप्ताह के लिए ऑपरेशन पिंक चलाया है। 

उन्होंने बताया कि इस ऑपरेशन के लिए शहर और देहात क्षेत्र में 19 टीमें गठित की गई हैं जिनमें एक महिला इंस्पेक्टर, पांच महिला उप निरीक्षक, 78 महिला कांस्टेबल सहित 90 पुलिसर्किमयों, 15 पीसीआर वैन तथा चार शक्ति वाहनों को लगाया गया है। 

एसपी ने बताया कि ऑपरेशन पिंक के तहत उन सभी जगहों का आकलन किया जागा जहां पर महिलाओं के साथ अभद्रता के मामले सामने आए हैं। उन्होंने बताया कि सर्वे करने के बाद पुलिस उन जगहों पर गोपनीय तरीके से नजर रखेगी तथा महिलाओं के साथ अपराध करने वालों को धर दबोचा जाएगा।  
 

Ruby