राम मंदिर का विपक्ष भी नहीं कर सकता विरोध: मोहन भागवत

punjabkesari.in Tuesday, Oct 02, 2018 - 05:00 PM (IST)

हरिद्वार\अयोध्या: आरएसएस प्रमुख मोहन भागनत ने कहा है कि अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण का विपक्षी दल खुलकर विरोध नहीं कर सकते क्योंकि भगवान राम देश के हिंदुओं का एक धार्मिक प्रतीक हैं। सोमवार को पतंजलि योग पीठ में आयोजित एक समारोह में भागवत ने कहा कि आरएसएस और भाजपा अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए प्रतिबद्ध हैं लेकिन इसके लिए कुछ और समय की जरुरत है।

उन्होंने कहा कि यह महत्वपूर्ण है जो सत्ता पर काबिज है और सरकार अच्छा काम करती है उसे पद पर बने रहना चाहिए। आरएसएस प्रमुख ने कहा कि प्रत्येक सरकार की अपनी-अपनी सीमाएं होती हैं और उसके तहत ही काम करना पड़ता है। संत हो,महत्मा हो एेसी सीमाओं से आए हैं और उन्हें धर्म के उत्थान के लिए काम करना चाहिए। भागवत ने कहा कि अयोध्या में विपक्षी दल भी राम मंदिर का विरोध नहीं कर सकते।

इस अवसर पर योग गुरु रामदेव ने कहा कि साधु वहां सफल होते हैं जहां मंत्री और अमीर प्राय-विफल रहते हैं। मंत्रियों और पूजीपतियों को महसूस करना चाहिए कि संत हो,महात्मा उनसे काफी सक्षम हैं।

Anil Kapoor