किसानों के कंधे पर बंदूक रखकर राजनीति कर रहा विपक्ष: योगी

punjabkesari.in Sunday, Dec 13, 2020 - 02:52 PM (IST)

मेरठ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज मेरठ में जन सभा के दौरान विपक्ष पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा विपक्ष किसानों को भड़का रहा है। जबकि जब प्रधानमंत्री ने किसानों को लाभ देने के लिए नये कृषि बिल को लागू किया है। सीएम ने कहा कि विपक्ष के पास कोई काम नहीं है जो किसानों के कंधे पर बंदूक रख कर राजनीति कर रहा है। उन्होंने कहा कि परेशानी उन लोगों को है जो जम्मू कश्मीर का मुद्दा हल नहीं होने दे रहे थे। अब मेरठ का व्यक्ति भी कश्मीर में कोठी खरीद सकता है।

योगी ने कहा कि फसल का उत्पादन किसान करता है तो मालिकाना हक किसान का होता है। परंतु बिचोलिया की मिली भगत से किसानों को उनके फसल का सही दाम नहीं मिल सकता था, जबकि किसान अब अपनी फसल को किसी भी मंडी में ले जा कर बेच सकता है।  उन्होंने कहा किसानों के हित को ध्यान में रखते हुए कोरोना काल में भी किसान सम्मान निधि को किसानों के खाते में भेजी गई है। यह योजना विपक्ष को रास नहीं आ रहा है। जो किसानों को गुमराह कर रहा है।गौरतलब है कि किसान नए कृषि बिल को लेकर लगातार धरना प्रर्दशन कर रहे है। जबकि सरकार बिल को किसान हित में बता रही है, उसके बावजूद भी किसान आन्दोलन कर रहे है। 

Ramkesh