विषम परिस्थितियों में विस सत्र का हो रहा संचालन, विपक्ष करें सहयोग: दीक्षित

punjabkesari.in Thursday, Aug 20, 2020 - 08:37 AM (IST)

लखनऊः  उत्तर प्रदेश विधान सभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने गुरूवार से शुरू रहे विधान सभा सत्र के सुरक्षित व सुचारु संचालन के लिए सभी दलों से सहयोग प्रदान करने का अनुरोध किया है। विधान भवन में बुधवार को एक सर्वदलीय बैठक में उन्होंने कहा कि यह सत्र अत्यन्त विषम परिस्थितियों में आहूत किया गया है। कोविड-19 की महामारी के द्दष्टिगत सत्र के सामान्य संचालन के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। उन्होंने सभी दलीय नेताओं से आह्वान किया सत्र के सुरक्षित और सुचारु संचालन के लिए निर्धारित व्यवस्थाओं का अनुपालन किया जाए।       

इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सत्र के सुरक्षित संचालन में सत्ता पक्ष के पूर्ण सहयोग का आश्वासन देते हुए कहा कि वैश्विक महामारी कोविड-19 की त्रासदी के दौरान पहली बार विधान मण्डल सत्र प्रारम्भ हो रहा है। जब तक कोविड-19 का कोई वैक्सीन अथवा उपचार ढूँढ़ नहीं लिया जाता, तब तक संक्रमण से बचाव ही उपाय है। उन्होंने कहा कि विगत सत्र से छह महीने के अन्दर विधानसभा का सत्र बुलाया जाना संवैधानिक बाध्यता है। इसके तहत यह कार्यवाही की जा रही है। कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए प्रोटोकॉल बनाया गया है। सत्र के सुरक्षित व सुचारु संचालन के लिए विधानसभा सचिवालय द्वारा भी व्यवस्था बनाई गई है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Moulshree Tripathi

Recommended News

Related News

static