विपक्षी एकता देश के लिए नहीं, राहुल को PM बनाने के लिए है: साध्वी निरंजन ज्योति

punjabkesari.in Friday, May 11, 2018 - 08:06 AM (IST)

हमीरपुर: केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने यूपी के हमीरपुर जिले में किसानों को लघु और कुटीर उद्योगों से जोड़ने और उनकी आय को 2022 तक दोगुनी करने के लिए खाद्य प्रसंस्करण उद्योग की संभावनाओं पर आयोजित सैमीनार को संबोधित किया।

जानकारी के अनुसार निरंजन ज्योति ने सैमीनार को संबोधित करते हुए विपक्ष और राहुल गांधी पर भी निशाना साधते हुए कहा कि 2014 से पूरा विपक्ष एक है लेकिन जहां भी चुनाव हो रहे हैं, पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा ही जीत रही है। ये विपक्षी एकता देश के लिए नहीं है, ये राहुल गांधी को पीएम बनाने के लिए है। इन्हें देश के किसानों, गरीबों, उन्नति से कोई लेना-देना नहीं है। राहुल गांधी का प्रधानमंत्री बनने का ख्वाब है।

जिन्ना ने देश के विभाजन की नींव रखी, उसकी तस्वीर पूरे देश में नहीं लगनी चाहिए
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में चल रहे जिन्ना मामले पर मंत्री ने कहा कि जिसने देश के विभाजन की नींव रखी, उसकी तस्वीर पूरे देश में नहीं लगनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इस बवाल में विपक्ष राजनीति कर रहा है। जब भी कहीं चुनाव आता है, विपक्ष कोई न कोई ऐसा मुद्दा लेकर सड़क पर आ जाता है।

Anil Kapoor