उरई: शौचालयों पर मुगल बादशाहों के नाम... माहौल बिगाड़ने की कोशिश के आरोप में BJP नेता पर FIR

punjabkesari.in Wednesday, May 25, 2022 - 11:12 AM (IST)

उरई: उत्तर प्रदेश में जनपद जालौन के जिला मुख्यालय उरई में सार्वजनिक शौचालयों पर कथित तौर पर मुगल शासकों के नाम लिखवाने के आरोप में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक नेता के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।       


कोतवाली उरई के प्रभारी निरीक्षक शिव कुमार राठौर ने मंगलवार को बताया कि विगत 22 मई की रात में नगर पालिका परिषद के शौचालयों पर मुगल बादशाहों के नाम लिखवा कर इनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल कर दी गयी थीं। इस घटना पर संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन एवं पुलिस अधीक्षक रवि कुमार ने तत्काल मुगल बादशाहों के नाम शौचालयों से हटवाने और इस हरकत को अंजाम देने वाले शरारती तत्वों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया।       


नगर पालिका परिषद ने तत्काल शौचालयों से इन नामों को रंग से पुतवा कर पहले की स्थिति बहाल कर दी। नगर पालिका परिषद के सफाई निरीक्षक गणेश प्रसाद ने भाजपा के नगर उपाध्यक्ष कपिल तोमर के खिलाफ कोतवाली में दिये गये शिकायती पत्र के आधार पर तोमर के खिलाफ सामाजिक सौहार्द्र बिगाड़ने के आरोप में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया।

Content Writer

Mamta Yadav