UP सरकार की बड़ी कार्रवाई, गड़बड़ियों से निपटने के लिए 8 बिल्डरों की गिरफ्तारी के आदेश

punjabkesari.in Tuesday, Dec 05, 2017 - 02:50 PM (IST)

नोएडा: ग्रेटर नोएडा के रहने वाले कई बिल्डरों पर योगी सरकार ने बड़ी कार्रवाई की है। दरअसल सरकार ने रियल एस्टेट सेक्टर में गड़बड़ियों से निपटने के लिए जिले के 8 बिल्डरों की गिरफ्तारी का आदेश दिया है। सरकार की मंशा है कि हर हाल में 50 हजार खरीदारों को 30 दिसंबर तक फ्लैट का कब्जा दे दिया जाए। ऐसा न करने पर बिल्डरों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। 

जानकारी के मुताबिक योगी सरकार ने कहा कि ग्राहकों को 5 हजार घरों की डिलिवरी नहीं देने वाले इन 8 बिल्डरों को गिरफ्तार किया जाए। नोएडा के अधिकारियों ने इन बिल्डरों के नाम बताने से इनकार कर दिया है। सितंबर महीने में उन 6 बिल्डरों के खिलाफ 13 एफआईआर दर्ज किए गए, जिनके प्रॉजेक्ट्स ग्रेटर नोएडा में हैं।

शहरी आवास मंत्री सुरेश खन्ना ने एसएसपी को यह आदेश दिया है। नोएडा अथॉरिटी के अधिकारियों के मुताबिक, अगस्त 2017 से बिल्डरों को 5,771 कंप्लीशन सर्टिफिकेट्स सौंपे जा चुके हैं। नोएडा अथॉरिटी ने कमेटी को बताया कि नोएडा में 11,000 फ्लैट्स डिलिवर हो जाएंगे, जबकि ग्रेटर नोएडा के बिल्डरों ने 14,000 अपार्टमेंट्स की डिलिवरी का वादा किया।