जांच रिपोर्ट में बड़ा खुलासा- साजिशन लगाई गई थी पिकअप भवन में आग

punjabkesari.in Sunday, Jul 07, 2019 - 10:36 AM (IST)

लखनऊः राजधानी लखनऊ के पिकअप भवन में लगी आग मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। जांच समिति की रिपोर्ट के मुताबिक, यहां साजिश के तहत आग लगवाई गई थी। आग में लोन से संबंधित वह फाइलें जलकर राख हुईं, जिनका न तो ऑडिट हुआ था और ही डिजिटलाइजेशन। जांच कमेटी ने इन तमाम तथ्यों को शामिल करते हुए जांच रिपोर्ट प्रशासन को सौंप दी हैं।

CM योगी ने दिए प्राथमिकी दर्ज कराने के निर्देश
बता देें कि, इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस मामले में तत्काल प्राथमिकी दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं। राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि पिकअप बिल्डिंग में आग लगने की घटना की जांच के लिए बनी समिति ने अपनी रिपोर्ट सौंप दी है। सीएम ने निर्देश दिया है कि तत्काल प्राथमिकी दर्ज कराई जाए। सीएम ने यह निर्देश भी दिया है कि तत्काल जांच शुरू हो और बिना विलंब किए जवाबदेही तय की जाए।

उल्लेखनीय है कि, लखनऊ के गोमती नगर स्थित पिकअप बिल्डिंग में पिछले बुधवार शाम आग लग गई थी। आग दूसरी मंजिल पर लगी थी और देखते ही देखते तीसरी मंजिल पर भी फैल गई थी। दमकल की 18 गाड़ियों की मदद से करीब 3 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका था।

Deepika Rajput