VIDEO: मुस्लिम धर्मगुरुओं का फरमान, शादी में बजेगा डीजे तो नहीं पढ़ाएंगे निकाह

punjabkesari.in Tuesday, Dec 27, 2022 - 02:32 PM (IST)

बुलंदशहर: धर्म गुरुओं के फतवों के दौरान में एक बड़ा निर्णय लिया गया है...पता नहीं ...इस निर्णय का लोग स्वागत करेंगे...या इसका बहिष्कार करेंगे.....मगर एक बात जरूर कहेंगे कि अगर आप मुस्लिम समुदाय से जुड़े हुए है.....और डांस वांस करने के शौकीन है....तो सावधान हो जाइये....क्या पता... जिस समारोह में आप गए हो..और आपके डांस वांस के शौक में उस समारोह में खलल पड़ जाए...दरअसल बुलंदशहर के सिकंदराबाद में जमीयत उलेमा हिंद की स्थानीय शाखा के बैनर तले शाही जामा मस्जिद में उलेमा और नगर के मुस्लिम संगठनों, संस्थानों, मस्जिदों , मदरसों के जिम्मेदारों की एक बैठक हुई ....जिसमें बड़ा निर्णय लिया गया....निर्णय था कि मुस्लिमों की शादी में बाजा न बाजी...यदि बाजा बाजी तो निकाह नहीं पढ़ाया जाएगा।

 

Content Writer

Imran