वाराणसी में छह शातिर अपराधियों की संपत्तियां जब्त करने के आदेश

punjabkesari.in Saturday, Jul 25, 2020 - 07:02 PM (IST)

वाराणसी: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में अपराध पर लगाम लगाने के अभियान के तहत जिला मजिस्ट्रेट कौशल राज शर्मा ने छह शातिर अपराधियों की लगभग दो करोड़ 54 लाख 71 हजार 945 रुपये मूल्य की चल-अचल संपत्ति जब्त करने का आदेश दिया है।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि जिला मजिस्ट्रेट एवं जिलाधिकारी ने वाराणसी के छह शातिर अपराधियों के विरुद्ध धारा 14 (1) उत्तर प्रदेश गिरोहबंद अधिनियम के तहत आदेश पारित करते हुए अपराधियों द्वारा अर्जित लगभग दो करोड़ 54 लाख 71 हजार 945 रुपये धनराशि की संपत्ति जब्त करने का आदेश दिया है।

उन्होंने लालपुर पांडेपुर (कैंट) इलाके के हासिमपुर रामदत्तपुर निवासी श्रीप्रकाश मिश्रा उफर् झुन्ना पंडित का लगभग 60 लाख धनराशि लागत की अर्जित की गई हासिमपुर स्थित 81.78 वर्ग मीटर में बना दो मंजिला मकान, लमही परगना शिवपुर में 93.66 वर्ग मीटर में ओम प्रकाश मिश्रा के नाम से खरीदी गई जमीन और मोटरसाइकिल तथा तलाशी में बरामद 1,00,520 नकद रुपये जब्त करने का आदेश दिया है।

जिलाधिकारी ने लालपुर-पांडेपुर इलाके के संजय नगर कॉलोनी पहड़यिा के संजय सिंह उफर् पप्पू सिंह की 1,56,12,240 रुपये धनराशि की अर्जित की गई रमरेपुर में 600 वर्ग फीट में निर्मित पक्का मकान, रमरेपुर में ही 0.035 हेक्टेयर भूखंड पर निर्मित तीन मंजिला पक्का मकान, एक टीवीएस मोटरसाइकिल, एक स्कार्पियो गाड़ी जब्त करने का आदेश दिया है।       

 

Author

Moulshree Tripathi