मौर्य के राम मंदिर वाले बयान पर फिरंगी का पलटवार, कहा- चुनावी माहौल में मामले को तूल देना ठीक नहीं

punjabkesari.in Tuesday, Aug 21, 2018 - 12:18 PM (IST)

लखनऊः ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सदस्य और मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महल ने उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के राम मंदिर को लेकर दिए गए बयान पर पलटवार किया है।

रशीद फिरंगी ने कहा कि राम मंदिर का मामला कोर्ट में है और चुनावी माहौल में इस तरह से बयान देकर मामले को तूल देना ठीक नहीं है। जनता भी शांति से मामले का हल चाहती है तो इस तरह की बयानबाजी माहौल को खराब करती है। नेताओं को इस मामले में बयानबाजी से बचना चाहिए।

ज्ञात हो कि केशव प्रसाद मौर्य ने कहा था कि राज्यसभा में बहुमत होता तो अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए विधेयक पास कराकर राम मंदिर का निर्माण प्रशस्त कर देते। भाजपा के पास राज्यसभा में बहुमत नहीं है, इसलिए यह संभव नहीं है। 

Deepika Rajput