हरदोई में आग का तांडव! 60 वर्षीय महिला की जलकर मौत, 13 घरों की गृहस्थी जलकर राख... कई मवेशी भी मरे
punjabkesari.in Wednesday, Apr 20, 2022 - 10:57 AM (IST)

हरदोई: उत्तर प्रदेश में हरदोई के अरवल थाना क्षेत्र में अज्ञात कारणों के चलते लगी भीषण आग में एक वृद्ध महिला की जलकर मौत हो गयी जबकि कई मवेशी भी जलकर मर गए। अग्निकांड में लगभग 13 घर जलकर खाक हो गए जिनमें लाखों की सम्पति स्वाहा हो गई।
बता दें कि अरवल थाना क्षेत्र के अदनिया गांव में अज्ञात कारणों के चलते मंगलवार को गांव में भीषण आग लग गई, जिससे 13 घरों की गृहस्थी जलकर राख हो गई है। आग लगने की जानकारी दमकल विभाग को देकर ग्रामीणों ने अपने संसाधनों से आग पर काबू पाने का प्रयास किया। घटना की सूचना मिलते ही अग्निशमन का दस्ता मौके पर पहुंच गया और आग पर काबू पाया।
बताया जाता है कि गांव निवासी सोनेलाल के घर में अज्ञात कारणों के चलते भीषण आग लग गई। आग की लपटों से 60 वर्षीय मायावती भी गंभीर रूप से झुलस गई जिन्हें जिला अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया, जिसमें 13 घर जलकर खाक हो गए और कई गौवंशों की जिंदा जलने से मौत हो गई। उप जिलाधिकारी स्वाति शुक्ला ने बताया कि राजस्व विभाग की टीम को भेजकर आगजनी का आकलन कराया जा रहा है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
झूठी शान की खातिर दी जा रही बेटियों की कुर्बानी, कैथल में बीते 7 दिनों में ऑनर किलिंग का दूसरा मामला

Recommended News

निक्की हेली ने साधा बाइडेन पर निशाना, कहा- राष्ट्रपति ने अमेरिका को बना दिया चीन पर बहुत अधिक निर्भर

भाद्रपद महीने की पूर्णिमा पर बन रहा है खास संयोग, ये उपाय करने से पितरों को मिलेगी मुक्ति

Vaman Dwadashi: अपनी झोली खुशियों से भरने के लिए आज करें ये उपाय

Shri Bhuvaneshwari Jayanti: सुखी एवं लंबी उम्र के लिए करें इन मंत्रों का जाप