हमारी भूल कमल का फूल, लगा पोस्ट, जानिए वजह

punjabkesari.in Tuesday, Jun 22, 2021 - 12:21 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक शख्स ने अपने मकान के आगे पोस्टर लगा दिया है जिस पर लिखा है  हमारी भूल कमल का फूल, वही जब इस बारे में मकान मालिक से बात की गई  तो उन्होंने बताया स्मार्ट सिटी के नाम पर बार बार सड़क खोद कर छोड़ दिया जाता है। जिससे आने जाने की काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है।  उन्होंने बताया 6 माह से अन्दर तीन बार सड़क को खोदा गया है। लापवाह कर्मचारियों वजह से जनता को समस्याओं का सामना करना पड़ता है। परंतु इस तरफ किसी का ध्यना नहीं पड़ता है। 
 PunjabKesari
बता दें मामला लखनऊ के लालबाग आवास जगदीश चन्द्र बोस मार्ग का है जहां पर राजीव नाम के व्यक्ति का अरोप है कि स्मार्ट सिटी के नाम पर बार बार सड़क खोदने की वजह से वह परेशान है। जिससे परेशान हो कर उन्होंने अपने गेट के आगे कमल का फूल हमारी भूल का पोस्टर लगा दिया है। उन्होंने कहा अधिकारी कर्मचारी अपने काम के  प्रति पूरीतरह से लपरवाह है। जिसे आहत हो कर उन्होंने यह कमद उठाया है। उन्होंने कहा रात्ते के बीच में 10 से 15 फुट का गड्डा खोद दिया जाता है परंतु उसी समय से सही नहीं किया जाता है। जिससे लोगों को संकट का सामना करना पड़ता है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Recommended News

Related News

static