NCR में जारी Air pollution का प्रकोप, ''बहुत खराब'' रही AQI

punjabkesari.in Tuesday, Feb 09, 2021 - 07:42 PM (IST)

नोएडा:  उत्तर प्रदेश के गाज़ियाबाद, नोएडा और ग्रेटर नोएडा में तथा हरियाणा के गुड़गांव एवं फरीदाबाद में औसत वायु गुणवत्ता 'बहुत खराब' श्रेणी में रही। लंबे समय तक ऐसी हवा में रहने के कारण श्वासन संबंधी परेशानियां हो सकती हैं। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) द्वारा रखे जाने वाले वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) के मुताबिक दिल्ली के पांच पड़ोसी शहरों की हवा में पीएम 2.5 और पीएम 10 प्रदूषक भी थे। एक्यूआई शून्य से 50 के बीच 'अच्छा', 51 से 100 के बीच 'संतोषजनक', 101 से 200 के बीच 'मध्यम', 201 से 300 के बीच 'खराब', 301 के 400 बीच 'बहुत खराब' और 401 से 500 के बीच 'गंभीर' माना जाता है।

सीपीसीबी के समीर ऐप के मुताबिक, गाजियाबाद में मंगलवार शाम चार बजे 24 घंटे का औसत एक्यूआई 374, नोएडा का 347, ग्रेटर नोएडा का 348, फरीदाबाद का 322 और गुड़गांव का 313 था। सोमवार को गाजियाबाद में एक्यूआई 329, नोएडा में 310, ग्रेटर नोएडा में 319, फरीदाबाद में 173 और गुड़गांव में 298 था। रविवार को यह गाजियाबाद में 251, नोएडा में 238, ग्रेटर नोएडा में 224, फरीदाबाद में 218 और गुड़गांव में 209 था।

 

 

Content Writer

Moulshree Tripathi