यूपी में नहीं खत्म हो रहा प्रदूषण का प्रकोप, 310 पर पहुंचा AQI

punjabkesari.in Tuesday, Nov 03, 2020 - 09:22 AM (IST)

नोएडाः राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद, गुरूग्राम एवं फरीदाबाद में हवा की गुंणवत्ता में मामूली सुधार हुआ लेकिन इसका स्तर खराब से बहुत खराब रहा । सरकारी एजेंसी ने इसकी जानकारी दी। वायु गुणवत्ता की देख रेख करने वाले केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने बताया कि दिल्ली के पांच पड़ोसी शहरों की हवा में पीएम 10 एवं पीएम 2.5 की मात्रा बहुत अधिक थी।

बता दें कि सूचकांक के अनुसार, शून्य से 50 के बीच वायु गुणवत्ता सूचकांक को 'अच्छा' 51 से 100 के बीच संतोषजनक, 101 से 200 के बीच मध्यम, 201 से 300 के बीच खराब, 301 से 400 के बीच बहुत खराब तथा 401 से 500 के बीच को खतरनाक माना जाता है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के समीर एप के अनुसार ग्रेटर नोएडा में औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक आज 310 रहा जबकि गाजियाबाद, गुरूग्राम, नोएडा एवं फरीदाबाद में वायु गुणवत्ता सूचकांक क्रमश: 356, 304, 399 तथा 298 दर्ज किया गया है।

Moulshree Tripathi