दुकानों के बाहर लोग लगा रहे लंबी लाइनें, किसी को बोतल तो किसी को चाहिए एक पेटी शराब

punjabkesari.in Monday, May 04, 2020 - 01:56 PM (IST)

गोरखपुरः खतरनाक कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण से पूरी दुनिया जंग लड़ रही है। लिहाजा पूरे देश में लॉकडाउन का फेज-3 चल रहा है। ऐसे में उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव आरके तिवारी ने रविवार को नई गाइडलाइन जारी की है। जिसके अनुसार शराब की दुकानें नियम के साथ तीनों जोन की क्षेत्रों में खुलेंगी। उसके बाद प्रदेश भर में शराब की दुकानों के बाहर का नजारा देखने लायक बना जहां लंबी-लंबी कतारों में खड़े होकर शराब लेने की प्रतीक्षा कर रहे हैं।

लोग लगा रहें लंबी-लंबी कतारें
बता दें कि जनता कर्फ्यू के दिन से अब तक बंद पड़ी देशी एवं विदेशी शराब की दुकानें खुल गई हैं। शराब के शौकीन  लोगों के लिए इससे बड़ी खुशखबरी और क्या हो सकता है। ये लोग दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग बनाते हुए लंबी-लंबी कतारों में खड़े होकर शराब लेने की प्रतीक्षा कर शराब ले रहे । कोई एक बोतल शराब ले रहा है तो कोई एक  पेटी शराब लेकर जा रहा है।

वहीं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मौके की नजाकत समझते हुए हर दुकानों पर सुरक्षा व्यवस्था पहले से कर रखी थी इसलिए किसी दुकान पर अव्यवस्था नहीं फैलने पाई कोतवाली थाना क्षेत्र राज टॉकीज के सामने थाना प्रभारी कोतवाली जयदीप वर्मा सोशल डिस्टेंसिंग बनवाकर शराब बिक्री करवा रहे थे। यहां पर लगभग 100 मीटर तक लंबी लाइनें लगी रहीं इसी तरह देसी शराब की दुकान इंद्रलोक के आगे अपनी लाइनों का प्रतीक्षा कर देसी शराब लोग ले रहे थे गोलघर कचहरी चौराहे पर अंग्रेजी शराब व बियर की दुकान पर सोशल डिस्टेंसिंग बनाते हुए शराब खरीद रहे थे।

Author

Moulshree Tripathi