यूपी बोर्ड परीक्षा 20 21 के लिए 55 लाख से अधिक परीक्षाथियों ने भरा फार्म, आवेदन की अंतिम डेट कल

punjabkesari.in Tuesday, Oct 20, 2020 - 04:01 PM (IST)

प्रयागराज: एशिया की सबसे बड़ी परीक्षा कराने वाली संस्था उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड ) वर्ष 2021 में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा में शामिल होने के लिए कुल 55 लाख 74 हजार 81 परीक्षार्थियों ने फार्म भरा है। आधिकारिक सूत्रों ने मंगलवार को यहां बताया कि हाईस्कूल परीक्षा 2021 के लिए कुल 30 लाख तीन हजार 471 में 29 लाख 85 हजार 973 संस्थागत तथा 17 हजार 498 व्यक्तिगत परीक्षार्थियों ने फार्म भरा है।

उन्होंने बताया कि इसी तरह इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए 25 लाख 70 हजार 600 में से 24 लाख 97 हजार 541 संस्थागत एवं 73 हजार 69 व्यक्तिगत परीक्षार्थियों ने फार्म भरा है। इस प्रकार 16 अक्टूबर तक कुल परीक्षार्थियों की संख्या 55 लाख 74 हजार 81 हो गयी है।

गौरतलब है कि कोरोना महामारी को देखते हुए यूपी बोर्ड ने कक्षा 10 और 12 के छात्र-छात्राओं का 30 सितम्बर को परीक्षा फार्म भरने का कार्य पूरा हो गया था। माध्यमिक कालेजों के प्रधानाचार्यों के अनुरोध पर बोर्ड  प्रशासन ने तीसरी बार लेट फीस के साथ अंतिम तिथि 16 अक्टूबर जारी किया था। इससे पहले फार्म भरने की अंतिम तिथि 31 अगस्त थी जिसे बढ़ाकर 21 सितंबर किया गया था।

Ramkesh