UP में राजनीतिक जमीन तलाशने में जुटे ओवैसी, विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशी का किया ऐलान

punjabkesari.in Thursday, Jul 15, 2021 - 07:35 PM (IST)

सम्भल: उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा की तैयारी में सभी राजनीतिक पार्टियां कमर कस ली है। इसकी क्रम में ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने भी उत्तर प्रदेश में अपनी राजनीतिक जमीन तलाशने की तैयारी में जुटे है। उत्तर प्रदेश के मुस्लिम वोटरों को लुभाने का प्रयास कर है। इसी क्रम में उन्होंने संभल के एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे। इस दौरान उन्होंने एक प्रत्याशी मुशीर खान का ऐलान भी किया।

ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख असद्उद्दीन औवेसी UP के CM पर निशाना साधते हुए कहा,हर टीवी  डिबेट में लैला को याद करते हैं। यूपी में चल रही ATS की कार्रवाई पर पलटवार करते हुए ओवैसी ने कहा कि उन्हें आतंकी बताया जा रहा है। वे कोर्ट में बेगुनाह साबित होंगे तो फिर कौन कसूरवार होगा? जो लोग डिबेट में बड़ी-बड़ी बातें आतंकवाद का आरोप लगा रहे हैं अगर उनको अदालत छोड़ती है तो क्या वह माफी मांगेंगे। उन्होंने यहां वह एक मजार पर चादरपोशी करी इसके बाद संभल में उनका पार्टी कार्यालय के उद्घाटन का प्रोग्राम किया। ओवैसी संभल से रोड शो की शक्ल में मुरादाबाद के लिए निकलेंगे। 

Content Writer

Ramkesh