ज्ञानवापी मस्जिद सर्वे पर ओवैसी ने उठाया सवाल, कहा- पूजा स्थल अधिनियम का खुला उल्लंघन कर रही कोर्ट

punjabkesari.in Saturday, May 07, 2022 - 05:40 PM (IST)

वाराणसी: श्रीकाशी विश्वनाथ धाम ज्ञानवापी मस्जिद स्थित श्रृंगार गौरी और अन्य देव विग्रहों की वीडियोग्राफी मामले को लेकर मुस्लिम पक्षों की नाराजगी और हंगामे बाद राजनीतिक रंग ले लिया है। AIMIM के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओवैसी ने इस मामले को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने अपने ट्वीट में कहा काशी की ज्ञानवापी मस्जिद का सर्वेक्षण करने का ऑर्डर 1991 के पूजा स्थल अधिनियम का खुला उल्लंघन है। ओवैसी ने बताया कि अयोध्या फैसले में सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि यह अधिनियम भारत की धर्मनिरपेक्ष विशेषताओं की रक्षा करता है, जो कि संविधान की बुनियादी विशेषताओं में से एक है। उन्होंने इस सर्वेक्षण को एंटी मुस्लिम बताया है।


उन्होंने कहा कि इस सर्वे के फैसले से एंटी मुस्लिम हिंसा का रास्ता खुल जाएगा। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि कोर्ट द्वारा सुप्रीम कोर्ट की खुलेआम अवहेलना की जा रही है। इस आदेश से कोर्ट 1980-1990 के दशक की रथ यात्रा के हुए खून खराबे और मुस्लिम विरोधी हिंसा का रास्ता खोल रही है। फिलहाल सर्वे करने के दौरान मुस्लिम समुदाय के लोगों ने जमकर इसके विरोध में हंगामा काटा। प्रशासन सुरक्षा को देखते हुए चप्पे- चप्पे पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिए है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Recommended News

Related News

static