ज्ञानवापी पर ओवैसी का बयान, कहा- जिस बात का डर था वही हो रहा, ज्ञानवापी फैसला बाबरी की राह पर

punjabkesari.in Monday, Sep 12, 2022 - 06:06 PM (IST)

वाराणसी: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में ज्ञानवापी मस्जिद-श्रृंगार गौरी मंदिर मामले में जिला कोर्ट का फैसला हिंदू पक्ष में आने के बाद AIMIM के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने कहा है कि  ज्ञानवापी फैसला बाबरी की राह पर है। जिस बात डर था वही हो रहा है। देश में माहौल बिगाड़ने की कोशिश हो रही है। इस फैसले के खिलाफ हाईकोर्ट का रुख करेंगे। 

मुस्लिम पक्ष के वकील ने कहा है कि जज साहब ने फैसला सांसद के कानून को दरकिनार कर दिया। ऊपरी अदालत के दरवाजे हमारे लिए खुले है। न्यायपालिका आपकी है आप सांसद के नियम को नहीं मानेंगे, सब लोग बिक गए है। दरअसल, मुस्लिम पक्ष ने 1991 के प्लेसेस ऑफ वर्शिप एक्ट के तहत कोर्ट में दलील पेश की थी। 1991 का ये कानून कहता है कि 15 अगस्त 1947 से पहले जो धार्मिक स्थल जिस रूप में था, वो उसी रूप में रहेगा। हालांकि, अयोध्या के मामले को इससे अलग रखा गया था।

Content Writer

Imran