बाबरी विध्वंस पर बोले ओवैसी- अगली पीढ़ी को भी बताएं कि 400 वर्षों तक अयोध्या में हमारी मस्जिद थी

punjabkesari.in Monday, Dec 07, 2020 - 08:28 AM (IST)

हैदराबाद/अयोध्याः बाबरी विध्वंस दिवस पर रामनगरी अयोध्या शांत रही, प्रशासन ने सुरक्षा के मद्देनजर भारी सुरक्षा बलों को तैनात कर दिया था। वहीं एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने आरोप लगाया कि बाबरी मस्जिद विध्वंस के लिए जिम्मेदार लोगों को एक दिन की भी सजा नहीं मिली। उन्होंने कहा कि अगली पीढ़ियों को भी इस ''अन्याय'' के बारे में याद दिलाए जाने और बताए जाने की आवश्यकता है।

हैदराबाद के सांसद ने ट्वीट कर कहा, ''याद रखें और अगली पीढ़ी को भी बताएं कि 400 वर्षों से अधिक समय तक हमारी बाबरी मस्जिद अयोध्या में थी।'' उन्होंने कहा, '' हमारे पूर्वजों ने इसके परिसर में नमाज पढ़ी एवं एक साथ रोजे खोले और जब उनकी मौत हो जाती थी तो आसपास के कब्रिस्तान में उन्हें दफनाया जाता था। इस अन्याय को कभी नहीं भूलें।''

 

Moulshree Tripathi