सपा से गठबंधन पर बोले ओवैसी- मोहब्बत एकतरफा नहीं हो सकती!

punjabkesari.in Sunday, Jan 02, 2022 - 01:15 PM (IST)

सहारनपुर: उत्तर प्रदेश में विधान सभा चुनाव में अब कुछ ही दिनों का समय बचा हुआ है। चुनाव आयोग जल्दी ही चुनाव की तारीखों का ऐलान कर सकता है। ऐसे में राजनीतिक पार्टी जनता को अपने पाले में करने के लिए जनसभाएं कर रही है। इसी क्रम में एआईएमआईएम (AIMIM) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी भी अपनी चुनावी रैली उत्तर प्रदेश में कर रहे है। सपा प्रमुख अखिलेश यादव से गठबंधन को लेकर बड़ा बयान दिया है।उन्होंने कहा कि  मोहब्बत एकतरफा नहीं हो सकती है। सभी को हाथ बढ़ाना पड़ता है। ओवैसी ने बताया कि कांग्रेस, भाजपा को छोड़कर किसी के साथ गठबंधन कर सकते है।  सहारनपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आतंकवाद, फिरकपरस्ती जैसे हम पर गंभीर आरोप लगते रहे। परंतु अखिलेश यादव एक बार भी मुसलमानों के लिए एक लफ्ज़ नहीं बोलते है।

 उन्होंने कहा उत्तर प्रदेश में 11 प्रतिशत उत्तर प्रदेश में यादव है जबकि 19 फीसद मुस्लिम हैं तुम अगर सीएम बने तो मुसलमान के वोट की खैरात से बने हो। उन्होंने कहा कि हमे किसी से देश भक्ति की सर्टिफिकेट की ज़रूरत नहीं है। गठबंधन के सवाल पर उन्होंने कहा कि हम तो गठबंधन चाहते है परंतु कोई हमें नीचे गिराए और ऊपर से हमारे पर ही आरोप लगाए कि तो कहा संभव है।  कहा कि  मोहब्बत एकतरफा नहीं हो सकती है। सभी को हाथ बढ़ाना पड़ता है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Recommended News

Related News

static