नकहा रेलवे स्टेशन पर ऑक्सीजन एक्सप्रेस पहुंची, पूर्वांचल के जिलों में होगी ऑक्सीजन सप्लाई

punjabkesari.in Sunday, May 16, 2021 - 12:35 PM (IST)

गोरखपुर: जमशेदपुर से 40 हजार मीट्रिक टन के दो टैंकर 12 घंटे में सीधे गोरखपुर के नकहा स्टेशन पर पहुंची जहां जिला और पुलिस प्रशासन की देख रेख में टैंकर के माध्यम से उन्हें गीडा के प्लांट पर भेजा गया। ऑक्सीजन एक्सप्रेस के आने की खबर जनपदवासियों को हुई तो उनमें भी खुशी देखने को मिली।ऑक्सीजन एक्सप्रेस के आने की सूचना पर नकहा रेलवे स्टेशन पर जिलाधिकारी से लेकर जिला प्रशासन के कई अधिकारियों के साथ साथ भारी संख्या में पुलिस बल के बीच टैंकरों के माध्यम से ऑक्सीजन को प्लांटों तक भेजा गया।

जिलाधिकारी के विजयेंद्र पांडियन ने बताया कि गोरखपुर में वैसे तो ऑक्सीजन की कमी नहीं थी लेकिन कहीं-कहीं यह सूचना मिलती थी कि ऑक्सीजन की कमी हो रही है। उन्होंने बताया आज जमशेदपुर से ऑक्सीजन एक्सप्रेस गोरखपुर के नकहा रेलवे स्टेशन पर पहुंची है। जिला प्रशासन की देखरेख में ऑक्सीजन को टैंकर में फूल करवा कर गीडा स्थित ऑक्सीजन स्टोर प्लांट पर भिजवाया जा रहा है।ऑक्सीजन एक्सप्रेस आने की सूचना पर गोरखपुर जिले के लोगों में भी खुशी का माहौल देखने को मिला है।  जिलाधिकारी ने बताया कि कोरोना के तीसरे लहर के मद्देनजर गोरखपुर जिला प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर लिया है जून से कोई भी कोविड पेशेंट हो वह अपना इलाज अपने घर से महज 5 किलोमीटर के दायरे में करवा पाएगा।अब ऐसी सुविधा मरीजो को मुहैया कराई जाएगी इसकी सभी तैयारियां पूरी की जा चुकी है। 

Content Writer

Ramkesh