वाराणसी में ऑक्सीजन प्लांट फिर से शुरू, अब दूर होगी कोविड मरीजों की समस्या

punjabkesari.in Wednesday, May 05, 2021 - 04:30 PM (IST)

वाराणसी: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में बुधवार को ऑक्सीजन प्लांट पुन: शुरू कर दिया गया, जिससे कोरोना मरीजों के इलाज में ऑक्सीजन की समस्या दूर होने उम्मीद जगी है। जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि रोहनियां स्थित दरेखू में नए ऑक्सीजन प्लांट में करीब 450 सिलेंडर प्रतिदिन भरे जाएंगे, जिससे जिले में ऑक्सीजन आपूर्ति में काफी मदद मिलेगी। उन्होंने बताया कि इस प्लांट को चौबीसों घंटे चलाकर अधिक से अधिक ऑक्सीजन सप्लाई करने की कोशिश की जाएगी।

गौरतलब है कि यह प्लांट गत आठ वर्षों से बंद पड़ा था। कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों के इलाज में ऑक्सीजन की लगातार कमी के मद्देनजर प्रशासन की देखरेख इसे पुन: शुरू करने का फैसला किया गया है।

Content Writer

Tamanna Bhardwaj