कुशीनगर में लगेगा आक्सीजन प्लांट, राज्य वित्त आयोग से मिले धन से लिए जाएंगे 1 करोड़ 38 लाख रुपए

punjabkesari.in Saturday, May 08, 2021 - 04:49 PM (IST)

कुशीनगरः उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में वैश्विक महामारी कोरोना के मद्देनजर जिला मुख्यालय में आक्सीजन प्लांट लगाने के लिये राज्य वित्त आयोग के मद से एक करोड़ 38 लाख रूपये अवमुक्त करने का फैसला लिया गया है।

नगर पालिका अध्यक्ष विनय जायसवाल ने शनिवार को बताया कि कोरोना के बढ़ते प्रभाव को रोकने की दिशा में पिछले 24 अप्रैल को जिलाधिकारी कुशीनगर से हुयी बातचीत के क्रम में ऑक्सीजन संकट के निदान के लिये जिला मुख्यालय में नए ऑक्सीजन प्लान्ट की स्थापना के लिये नगरपालिका परिषद पडरौना के राज्य वित्त आयोग मद से एक करोड़ 38 लाख रूपये अवमुक्त करने का निर्णय लिया। इस दिशा में शुक्रवार को 30 लाख रूपये की प्रथम किश्त अवमुक्त की गई।  

जायसवाल ने बताया कि जिले का कोई भी व्यक्ति ऑक्सीजन की कमी से जूझने ना पाए, इस दिशा में नगरपालिका परिषद पडरौना द्दढ़ संकल्पित है। 
 

Content Writer

Tamanna Bhardwaj