सुल्तानपुर में यूपीडा के सहयोग से जल्द स्थापित होगा ऑक्सीजन प्लांट, एक मिनट में मिलेगा 960 लीटर Oxygen

punjabkesari.in Monday, May 10, 2021 - 03:03 PM (IST)

सुल्तानपुरः उत्तर प्रदेश सुल्तानपुर के जिला अस्पताल में जल्द ही यूपीडा के सहयोग से डीआरडीओ की ट्राइडेंट कंपनी द्वारा ऑक्सीजन संयंत्र स्थापित किया जायेगा। जिले की सांसद मेनका गांधी के प्रवक्ता ने बताया कि शुक्रवार को कोयंबटूर से ऑक्सीजन संयंत्र सुल्तानपुर के लिए भेज दिया गया है। यह दो दिन में यहां पहुंच जायेगा जिससे सुल्तानपुर संसदीय क्षेत्र में ऑक्सीजन की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित होगी।

बता दें कि यह ऑक्सीजन संयंत्र एक मिनट में 960 लीटर ऑक्सीजन उपलब्ध करायेगा। एनएचएआई की जीआर. इंफ्रा कंपनी ने जिला अस्पताल में ऑक्सीजन संयंत्र लगाने के लिए स्थान चिह्नित कर लिया है और इसके लिए बुनियादी काम शुरू कर दिया है।

 

Content Writer

Moulshree Tripathi