Pahalgam Attack: बरेली में 34 पाकिस्तानी नागरिक... मां से मिलने मायके आईं शहनाज बेगम को 48 घंटे में भारत छोड़ने का आदेश

punjabkesari.in Thursday, Apr 24, 2025 - 04:21 PM (IST)

Bareilly News, (मो. जावेद): बरेली में 34 पाकिस्तानी नागरिकों की जांच शुरू कर दी गई है। वर्तमान समय में बरेली में 34 पाकिस्तानी नागरिक रह रहे हैं। इनमें से 33 लोगों के पास लॉन्ग टर्म वीजा है, जबकि एक महिला शहनाज बेगम विशेष उद्देश्य प्रवेश वीजा पर भारत आई हैं। केंद्र सरकार के आदेश पर शहनाज बेगम को 48 घंटे के भीतर भारत छोड़ने के निर्देश दिए गए हैं। यह सूचना बरेली प्रशासन को भेज दी गई है। बाकी 33 नागरिकों की समीक्षा प्रक्रिया अभी जारी है और आगे की कार्रवाई केंद्र से मिलने वाली गाइडलाइन के आधार पर की जाएगी।
PunjabKesari
बता दें कि हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने सुरक्षा के मद्देनजर पाकिस्तान से जुड़े मामलों पर सख्त रुख अपनाया है। इसी बीच कराची निवासी शहनाज बेगम बरेली के बारादरी थाना क्षेत्र में अपने मायके में अपनी बीमार मां से मिलने आई थीं। वह अमृतसर के रास्ते पंजाब मेल से बरेली के लिए रवाना हुई थीं। मगर रामपुर के पास नींद में उनका पर्स चोरी हो गया जिसमें उनका पासपोर्ट, वीज़ा, पहचान पत्र, पाकिस्तान का सिम कार्ड और नकदी थी। इस घटना के बाद प्रशासन ने उनके वीजा की वैधता को लेकर कार्रवाई तेज़ कर दी।
PunjabKesari
बरेली प्रशासन ने जिले में रह रहे सभी पाकिस्तानी नागरिकों की जानकारी अपडेट करनी शुरू कर दी है। उनकी नागरिकता, वीजा स्थिति और भारत में रहने की वजहों की गहराई से जांच की जा रही है, ताकि केंद्र सरकार के दिशा-निर्देशों के मुताबिक उचित कार्रवाई की जा सके।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static