सर्जिकल व एयर स्ट्राईक नहीं...पहलगाम हत्याकांड का ऐसा बदला लेंगे जिसे पाकिस्तान की कई पीढ़ियां याद रखेंगी: केशव प्रसाद
punjabkesari.in Sunday, Apr 27, 2025 - 09:58 PM (IST)

Bhadohi News: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने रविवार को कहा कि कश्मीर के पहलगाम में 28 पर्यटकों की निर्मम हत्या का बदला भारत ऐसा लेगा कि पाकिस्तान की कई पीढ़ियां याद रखेंगी। उन्होंने कहा कि सरकार आतंकवादियों व उनके संरक्षकों को कतई बख्शने के मूड में नहीं है। इस बार का बदला उरी व पुलवामा घटना के बाद सर्जिकल व एयर स्ट्राईक से प्रभावी होगा। जिसे पाकिस्तान की कई पुश्तें याद रखेंगी।
अखिलेश यादव मानसिक रूप से बीमार
उपमुख्यमंत्री स्वतंत्रता सेनानी व पूर्व एमएलसी स्व०पारस मौर्य जी के जन्म शताब्दी गरीब दिवस कार्यक्रम में बोल रहे थे। इस दौरान उन्होंने समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव द्वारा बीजेपी पर हिंदू मुस्लिम का आरोप लगाने पर कहा कि अखिलेश यादव की आंखें खराब हो गई हैं, उन्हें चश्मा लगाना चाहिए। डिप्टी सीएम ने कहा कि अखिलेश यादव मानसिक रूप से बीमार हैं, जाकर इलाज कराएं। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उनकी पार्टी 2027 के चुनाव में समाप्त हो जाएगी।
सपा गुंडों, माफियाओं, दंगाइयों की पार्टी है
उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में हम 2017 की तरह प्रदर्शन करेंगे और बीजेपी की 300 से अधिक सीटें आएंगी। समाजवादी पार्टी गुंडों, माफियाओं, दंगाइयों की पार्टी है, जिसे 2027 में प्रदेश से सदा के लिये मुक्ति दिलाएंगे मतलब इस पार्टी को समाप्तवादी पार्टी बनवाने का काम करेंगे।