पाकिस्तान को ईंट का जवाब पत्थर से मिला: सुरेश खन्ना

punjabkesari.in Wednesday, Feb 27, 2019 - 10:16 AM (IST)

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश सरकार में नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना ने बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों पर मंगलवार तड़के भारतीय वायु सेना के हमले पर खुशी जताते हुए कहा है कि पाकिस्तान को ईंट का जवाब पत्थर से दिया गया है।  

खन्ना ने गंगा पंडाल में आयोजित दो दिवसीय ‘गंगा सम्मेलन’ के दौरान कहा कि पाकिस्तान के खिलाफ इसी पौरुष की जरूरत थी। नगर विकास मंत्री ने कहा कि पड़ोसी देश अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा था और भारतीय वायु सेना ने समय की मांग के अनुसार कदम उठाया है।  वायु सेना की इस कार्रवाई को साहस भरा कदम बताते हुए खन्ना ने कहा कि पाकिस्तान को इससे अहसास होगा कि अमन चाहने वाले देश को छेड़ने का अंजाम क्या होता है। 

नगर विकास मंत्री ने कहा,‘‘लगातार आतंकवादी गतिविधियों के माध्यम से हिंदुस्तान में जन-धन की हानि करना पाकिस्तान की फितरत बन चुका था। उसको उसी की भाषा में जवाब देने के लिए भारतीय वायु सेना के जवानों के पुरुषार्थ को नमन, प्रणाम और साधुवाद के साथ कार्रवाई करने के लिये बधाई देते हैं।‘‘  खन्ना ने कहा कि हम अपने नेतृत्व को भी बधाई देते हैं कि उन्होंने ईंट का जवाब पत्थर से दिया है।

Ruby