भारत के खिलाफ पाकिस्तान ने शुरू किया ऑपरेशन ''बुनयान उल मरसूस'', रिहायशी इलाकों पर कर रहा हमले
punjabkesari.in Saturday, May 10, 2025 - 10:34 AM (IST)

India-Pak Tension: भारत-पाकिस्तान में तनाव लगातार बढ़ रहा है। भारत के ऑपरेशन सिंदूर के जवाब में पाकिस्तान ने भी अपना ऑपरेशन शुरू कर दिया है। पाकि ने आधिकारिक तौर पर ऑपरेशन बुनयान अल मरसूस (Operation Bunyan Ul Marsoos) शुरू किया है। इस ऑपरेशन के तहत पाकिस्तान भारत के रिहायशी इलाके को अपना शिकार बना रहे है।
लगातार हो रहे हमले
पाकिस्तान लगातार भारत पर हमले कर रहा है। पाकिस्तान ने रिहायशी इलाकों पर बीती रात से लगातार हमले किए, जिसका भारतीय सेना मुंहतोड़ जवाब दे रही है। शनिवार तड़के पाकिस्तान ने अपने खतरनाक फतह-2 मिसाइल से दिल्ली पर हमला करने की कोशिश की, लेकिन भारत की सतर्क वायु सुरक्षा प्रणाली ने इस साजिश को समय रहते नाकाम कर दिया। हरियाणा के सिरसा एयरबेस के पास ही फतह-2 को आसमान में ही मार गिराया गया, जिससे दिल्ली एक बड़े खतरे से बच गई। जालंधर में भी तीन धमाके किए गए।
ऑपरेशन बुनयान अल मरसूस का मतलब
ऑपरेशन सिंदूर के खिलाफ पाकिस्तान ने ऑपरेशन बुनयान अल मरसूस शुरू किया है। जिसका मतलब है कि शीशे जैसी मजबूत दीवार यानी एक ऐसी दीवार जो बहुत मजबूती से रक्षा करती है। इस नाम के साथ पाकिस्तान खुद को दुनिया के सामने मजबूत दिखाना चाहती है। इसी के तहत पाकिस्तान भारत पर हमला कर रही है।