मेरठ में फिर लगा 'पाकिस्तान जिंदाबाद' का नारा, पुलिस ने एक युवक को किया गिरफ्तार

punjabkesari.in Saturday, Jan 04, 2020 - 03:04 PM (IST)

मेरठ: नागरिकता संशोधन कानून को लेकर मेरठ में विगत दिनों हुए हिंसक विरोध के बाद भले माहौल सामान्य करने की कोशिश की जा रही है मगर उपद्रवी माहौल को लगातार खराब करने की कोशिशों में लगे हुए हैं। इसी क्रम में यूपी में 31 जनवरी तक धारा 144 लागू होने के बाद भी मेरठ के मवाना में शुक्रवार को जुमे की नमाज से पहले प्रदर्शन कर रहे लोगों ने वहां माहौल बिगाडऩे का प्रयास किया। इस दौरान कुछ युवकों ने 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे लगाए। पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर देशद्रोह को आरोप लगाया है।

SSP अजय साहनी ने कहा कि मवाना में पाकिस्तान समर्थित नारे लगाने वाले आरोपितों के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज कर लिया है। यह भी देखा जा रहा है कि उक्त लोग 20 दिसंबर की उग्र प्रदर्शन में भी शामिल थे या नहीं। पुलिस पूरे मामले की पड़ताल कर मौके से भागे आरोपितों को जल्द गिरफ्तार करेगी। किसी को भी राष्ट्र विरोधी गतिविधि करने का अधिकार नहीं दिया जाएगा।

 

Ajay kumar