मुहर्रम के जुलूस में नहीं लगे "पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे, पुलिस बोली- भ्रामक खबरे प्रसारित करने वालों के खिलाफ होगा एक्शन
punjabkesari.in Monday, Jul 07, 2025 - 08:07 PM (IST)

देवरिया: उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में मुहर्रम के जुलूस के दौरान सोशल मीडिया पर फैलाई गई कथित गलत सूचना का संज्ञान लेते हुए स्थानीय पुलिस ने सोमवार को कहा कि वह भ्रामक और तथ्यात्मक रूप से गलत खबरों का प्रसार करने वालों की पहचान करेगी और उनके खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई करेगी।
पुलिस प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि छह और सात जुलाई की दरमियानी रात को सोशल मीडिया पर खबर प्रसारित हुई थी कि "मुहर्रम के जुलूस में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए गए", जिसकी जांच पुलिस क्षेत्राधिकारी (शहर) संजय रेड्डी ने की थी।
बयान के मुताबिक, कथित वीडियो में "फाइव स्टार जिंदाबाद, जिंदाबाद" के नारे लगाए जा रहे थे, न कि "पाकिस्तान जिंदाबाद।" पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि "फाइव स्टार जिंदाबाद, जिंदाबाद" के नारे को "पाकिस्तान जिंदाबाद" नारे के रूप में भ्रामक तरीके से प्रसारित किया गया था, जो पूरी तरह से गलत है। पुलिस ने यह भी कहा कि वह भ्रामक और तथ्यात्मक रूप से गलत खबरें फैलाने वालों की पहचान करेगी और उनके खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई करेगी।