यूपी में पाकिस्तानी जासूस गिरफ्तार: ATS ने मुरादाबाद से शहजाद को दबोचा, ISI को भेज रहा था देश की गोपनीय सूचना

punjabkesari.in Monday, May 19, 2025 - 02:45 AM (IST)

Lucknow News: उत्तर प्रदेश एटीएस ने पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी (ISI) के इशारे पर जासूसी करने वाले रामपुर निवासी शहजाद को रविवार को गिरफ्तार कर लिया। वह आईएसआई के कई हैंडलर्स के संपर्क में था और गोपनीय सूचनाएं भेज रहा था। साथ ही, हैंडलर्स के इशारे पर आईएसआई के कई एजेंट्स को पैसा भी पहुंचाता था। वह जासूसी के लिए कुछ लोगों को पाकिस्तान भी भेज चुका है।
PunjabKesari
शहजाद का ISI से अच्छे संबंध
बता दें कि रविवार को एटीएस यूपी को जानकारी मिली की एक व्यक्ति भारत-पाकिस्तान की सीमा पर तस्करी कर रहा है जो पाकिस्तानी एजेंसी का संरक्षण है।  एटीएस ने जब इस व्यक्ति जिसका नाम शहजाद पुत्र अब्दुल बहाब निवासी- मकान नं- 135, मोहल्ला-आजाद नगर, टांडा, जनपद-रामपुर, का रहने वाला है और पूछताछ की तो कई बड़े खुलासे हुए। आईएसआई एजेंट सहजाद बीते कई सालों से पाकिस्‍तान जाता आता रहा है और चोरी छिपे भारत व पाकिस्तान के बीच कॉस्मेटिक्स, कपड़े, मसाले व अन्‍य सामान अवैध रूप से सीमा पार लेकर आता-जाता है और इसकी आड़ मे पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI के लिए काम करता है। शहजाद का पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI के एजेंट्स से अच्छे संबंध हैं जिनसे वह लगातार संपर्क में है।

शहजाद पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI के कहने पर कई बार भारत में मौजूद उनके एजेंट्स को पैसे उपलब्ध कराता था। शहजाद जनपद रामपुर व उ.प्र. के कई हिस्‍सो से भी लोगों को तस्‍करी की आड़ मे ISI के लिए काम करने के उद्देश्य से पाकिस्तान भिजवाता था। तत्पश्चात एटीएस ने उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया और मुरादाबाद से उसे दबोच लिया।

आईएसआई एजेंट कराते थे वीजा का इंतजाम
पूछताछ में उसने बताया कि वह रामपुर के साथ प्रदेश के कई अन्य स्थानों से भी लोगों को तस्करी की आड़ में आईएसआई के लिए काम करने के उद्देश्य से पाकिस्तान भेजता था। उनके वीजा आदि का इंतजाम आईएसआई के एजेंट कराते थे। शहजाद ने भारत के खिलाफ जासूसी के लिए आईएसआई को भारतीय सिम भी उपलब्ध करवाए थे। एटीएस उसे सोमवार को अदालत के सामने पेश करेगी और रिमांड पर देने का अनुरोध करेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static