''बीजेपी सरकार में हर विभाग में हो रहे घोटाले'', Ashish Patel के आरोपों पर जमकर बरसीं Pallavi Patel, ''धरना मास्टर'' कहने पर भड़कीं
punjabkesari.in Friday, Jan 03, 2025 - 02:46 PM (IST)
लखनऊ : उत्तर प्रदेश के प्राविधिक शिक्षा विभाग के कैबिनेट मंत्री और अपना दल के नेता आशीष पटेल और सिराथू से विधायक पल्लवी पटेल के बीच जुबानी जंग छिड़ गई है। पल्लवी पटेल ने आशीष पटेल पर लेक्चरर्स के प्रमोशन में अनियमितताओं का आरोप लगाया है। बता दें कि बीते दिनों मामले की जांच और मंत्री पर एक्शन की मांग को लेकर वह विधानसभा के बाहर धरने पर भी बैठी थीं।
'आशीष पटेल ने निर्लजता की पराकाष्ठा पार कर दी।'
वहीं, इन सबके बीच आशीष पटेल ने बीते दिन यानी गुरूवार को पल्लवी पटेल पर निशाना साधते हुए उन्हें 'धरना मास्टर' करार दिया था। जिसपर सिराथू विधायक ने मंत्री पर पलटवार करते हुए अपनी भड़ास निकाली। पल्लवी ने कहा- आशीष पटेल ने निर्लजता की पराकाष्ठा पार कर दी। पिता की तस्वीर के नीचे बैठकर उन्हीं की बेटी की बेइज्जती कर रहे हैं।
'एसटीएफ से हर अपराधी को डरना चाहिए'
अपना दल की नेता पल्लवी पटेल ने आगे कहा कि मैंने यूपी की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल से मुलाकात की है और इस घोटाले के बारे में विस्तार से बताया है। मुझे लगता है न्याय जरूर मिलेगा। वहीं, आशीष पटेल के 'धरना मास्टर' बोलने पर पल्लवी ने कहा कि जिन लोगों को मुफ्त में बड़े पद मिल जाते हैं, उन्हें धरने उपहास ही लगते हैं। वहीं आशीष पटेल के यूपी एसटीएफ द्वारा उन्हें टारगेट करने के आरोप पर पल्लवी ने कहा कि एसटीएफ सरकार का एक बहुत महत्वपूर्ण अंग है, एसटीएफ से हर अपराधी को डरना चाहिए।
'बीजेपी सरकार में हर विभाग में घोटाले हो रहे हैं'
सरकार के एक विभाग से मॉनिटर होने के आरोप पर अपना दल नेता पल्लवी पटेल ने कहा कि मैं कहीं से मॉनिटर नहीं हो रही हूं। मैं तो कहती हूं कि बीजेपी सरकार में हर विभाग में घोटाले हो रहे हैं। मेरे पास कुछ सूचनाएं आईं, मैंने वही जनता के सामने रखीं। सरकार को ऐसे मंत्री को बर्खास्त कर देना चाहिए, जिससे जांच पर असर ना आए।