रायबरेली में धरे गये उन्नाव में 10 लाख का पान मसाला लूटने वाले: 4 आरोपी गिरफ्तार, कम्पनी का मुंशी निकला मास्टरमाइंड

punjabkesari.in Friday, Nov 25, 2022 - 12:28 AM (IST)

रायबरेली: उत्तर प्रदेश की रायबरेली पुलिस ने उन्नाव में पिछले दिनों हुई 10 लाख की लूट का खुलासा करते हुए चार शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने गुरूवार को बताया कि मिल एरिया इलाके के शारदा नहर खसपरी के पास से माल वाहक वाहनों के साथ लूटपाट करने वाले गिरोह के 4 सदस्यों को गिरफ्तार किया है।

इस संगठित गिरोह के सदस्य सतनाम, उमेश उर्फ बड़े, लवकुश और आदित्य कुमार यादव, आदि माल वाहक वाहनों पर लदे पान मसाला आदि समान के गत्ते लूटते थे जिसमें ट्रांसपोर्ट कम्पनी का मुंशी साजन भी शामिल रहता था और उन्हें जीपीएस से लोकेशन उपलब्ध कराता था।      

इस गिरोह ने उन्नाव जिले में पान मसाला के कई गत्ते और तंबाकू की लूट की थी जिसका मुकदमा दर्ज है। इन लोगों ने लोकेशन मिलने के बाद चित्रकूट जा रहे ट्रक के पीछे अपनी गाड़ी लगा दी और पान मसाला और तम्बाकू लदे वाहन के कई पान मसाला के गत्ते और झाल तम्बाकू को मौरांवा के पास सूनसान इलाके में लूट लिया जिसमे से 52 गत्ते पान मसाला और 10 झाल तंबाकू की बरामदगी हुई है।
 

Content Writer

Mamta Yadav