पंचायत चुनाव: बस्ती में ड्रोन कैमरे से हो रही है निगरानी, 3 बजे तक 49.91 प्रतिशत हुआ मतदान

punjabkesari.in Thursday, Apr 15, 2021 - 05:38 PM (IST)

बस्ती: उत्तर प्रदेश मे बस्ती परिक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक अनिल कुमार राय ने कहा है कि जनपद सतंकबीर नगर में मतदान कार्य शांति पूर्ण ढंग से चल रहा है कुछ मतदान केन्द्रों पर ड्रोन कैमरे से निगरानी की जा रही है। मतदान स्थल के चारों तरफ ड्रोन कैमरा चलाया जा रहा है। 03 बजे तक 49.91 प्रतिशत मतदाताओं द्वारा अपने मताधिकार का उपयोग किया गया है।

वृहस्पतिवार को बातचीत करते हुए उन्होंने बताया कि 2 हजार 36 मतदेय स्थलों पर 49.91 प्रतिशत मतदाताओं द्वारा 3 बजे तक अपने मताधिकार का उपयोग किया गया है। कुछ जगह ड्रोन कैमरे से मतदान केन्द्र की निगरानी की जा रही है। गोरखपुर राष्ट्रीय राज्य मार्ग पर भी सुरक्षा के कड़े प्रबन्ध किये गये हैं। सभी 9 विकास खण्डों पर 18 जोनल मजिस्ट्रेट तैनात किये गये हैं।

पुलिस अधीक्षक तथा जिलाधिकारी द्वारा बूथों का भ्रमण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मतदान केन्द्रों पर कोविड-19 के नियमो का भी पालन कराया जा रहा है। मतदान कर्मी मास्क के साथ-साथ सैनिटाइजर का उपयोग कर रहे है। सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मी भी मास्क का उपयोग कर रहे हैं। 

 

 

 

Content Writer

Umakant yadav