जौनपुर के 11 गांवों में इस बार नहीं होंगे पंचायत चुनाव, जानिए वजह

punjabkesari.in Friday, Dec 04, 2020 - 12:55 PM (IST)

जौनपुर: उत्तर प्रदेश में अगले साल के शुरू में होने वाले पंचायत चुनाव जौंनपुर की 11 गांव शामिल नहीं होगे। जिला पंचायत राज अधिकारी संतोष कुमार ने शुक्रवार को बताया कि जिले की तीन नगर पंचायतों में इन 11 गांवों के शामिल होने की वजह से परिसीमन में बदलाव होगा। इसके साथ ही नए परिसीमन पर चुनाव कराने को लेकर तैयारियां भी शुरू कर दी गई हैं। नगर निकायों का अंग होने से संबंधित गांवों में इस बार पंचायत चुनाव नहीं कराया जाएगा। शासन की ओर से निकायों के अंग बने ग्राम पंचायतों की सूची मांगी गई थी, जिसे भेज दिया गया है।

उन्होंने कहा कि नवसृजित गौराबादशाहपुर नगर पंचायत में गौराबादशाहपुर, बंजारेपुर, सखौला, बमौला, चोरसंड व नयनसंड गांव आंशिक रूप से शामिल किए गए हैं। इसी प्रकार कचगांव नगर पंचायत में गद्दीपुर, राजेपुर आंशिक व सादात मसौड़ा गांव और रामपुर नगर पंचायत में रामपुर, धनूहा, फजलुहा के अंतगर्त ग्राम पंचायत भीमपुर व मालपुर को शामिल किया गया है। नए परिसीमन के आधार पर चुनाव की तैयारी शुरू कर दी गई है।

Tamanna Bhardwaj