आपसी वर्चस्व और धन बटवारे को लेकर विंध्याचल में पंडा समाज ने की हाथापाई! वीडियो वायरल
punjabkesari.in Saturday, Jul 05, 2025 - 03:28 PM (IST)

मिर्जापुर: उत्तर प्रदेश में विंध्यवासिनी धाम से बड़ी खबर सामने आई है, यहां पर पंडा समाज के दो ग्रुप आपस में हाथापाई कर ली कर ली जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि ये पूरा मामला आपसी वर्चस्व और धन उगाही एवं उसके बंटवारे को लेकर यह विवाद हुआ है।
फिलहाल, यह स्पष्ट नहीं है कि विवाद का कारण क्या था, लेकिन ऐसी घटनाओं से धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचती है और धार्मिक पर्यटन पर भी नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। स्थानीय प्रशासन ने इस मामले को गंभीरता से लिया है मामले की जांच शुरू कर दी है।
गौरतलब है कि विंध्याचल धाम में बीते कुछ दिन पहले ही तंबाकू नियंत्रण टीम और पंडा समाज के बीच विवाद हुआ था, टीम ने पान-तंबाकू का सेवन करने वाले एक पंडा समाज सदस्य से जुर्माना वसूलने का प्रयास किया। इस पर पंडा समाज के कार्यवाहक अध्यक्ष अवनीश मिश्र ने आपत्ति जताई। उन्होंने कहा कि पहले धाम के आसपास खुली पान-तंबाकू की दुकानें बंद होनी चाहिए। साथ ही जुर्माने की राशि का बोर्ड लगाया जाना चाहिए।