बलरामपुर में आदमखोर तेंदुए के घुसने से दहशत, 24 घंटों के दौरान 2 मासूमों को किया घायल

punjabkesari.in Tuesday, Feb 20, 2018 - 08:54 AM (IST)

बलरामपुर: उत्तर प्रदेश में भारत-नेपाल सीमा से लगे बलरामपुर के सोहेलवा वन्य संरक्षित क्षेत्र से भटके आदमखोर तेंदुए के रिहायशी इलाकों में घुस आने से दहशत का माहौल है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि 24 घंटों के दौरान तेदुए ने घर में सो रहे 2 मासूम बच्चों पर हमला कर दिया। शोरशराबा सुनकर तेदुआ उन्हें घायल कर जंगल की ओर भाग निकला।

वन विभाग सूत्रों के अनुसार नरभक्षी तेंदुए को पकड़ने के लिए वन रक्षकों की टीमें कॉम्बिंग कर रही है। इसके अलावा पिंजड़ा लगाकर तेंदुए को पकड़ने में वनकर्मी लगे हैं। उन्होंने बताया कि सोमवार रात बनकटवा रेंज के सिकंदर बोझी गांव के प्रभुनाथ के 8 वर्षीय पुत्र राहुल पर सोते समय घर में घुसकर हमला कर उसे घायल कर दिया था। इसके अलावा सहिजना गांव में एक अन्य बालक को झपट्टा मारकर घायल कर दिया। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।