बहराइच में आदमखोर तेंदुए का आतंक, किशोरी को बनाया अपना शिकार

punjabkesari.in Friday, Feb 09, 2018 - 02:57 PM (IST)

बहराइच(उत्तर प्रदेश): बहराइच जिले के कर्तिनयाघाट वन्य जीव बिहार के जंगलों में तेंदुए के हमले से एक किशोरी की मौत हो गई। प्रभागीय वनाधिकारी जीपी सिंह ने बताया कि कर्तिनयाघाट वन्यजीव बिहार के निशानगाड़ा रेंज अंतर्गत घासिनपुरवा गांव निवासी गीता (17) कुछ अन्य ग्रामीणों के साथ जंगल में लकड़ी बीनने गई थी, जहां एक तेंदुए ने उस पर हमला कर दिया।

उन्होंने बताया कि तेंदुआ गीता को घसीटकर चकरोड के किनारे ले गया। साथी ग्रामीणों के शोर मचाने पर तेंदुआ गीता को छोड़कर जंगल के अंदर चला गया। इस हादसे में गीता की मौके पर ही मौत हो गई। उसके शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।

सिंह ने बताया कि नियमों के मुताबिक जंगल के भीतर का मामला होने के कारण गीता के परिजनों को कोई मुआवजा नहीं दिया जा सकता। वहीं दूसरी तरफ गुरूवार को ही हुई एक अन्य घटना में कर्तिनयाघाट इलाके से सटे मिहींपुरवा कस्बे के चिकमंडी मुहल्ले में एक जंगली सुअर ने एक घर में घुसकर हमला कर दिया था। इस घटना में 3 लोग घायल हो गए। उन्हें सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।