इटावा में अजगरों की दहशत, निकल रहे एक के बाद एक अजगर

punjabkesari.in Saturday, Oct 14, 2017 - 07:18 PM (IST)

इटावा: उत्तर प्रदेश के इटावा में टिक्सी मंदिर के पास एक कारोबारी के घर में अजगर निकल आने से हड़कंप मच गया। कारोबारी आकाश अग्रवाल ने बताया कि घर के पास पेड़ पर चढ़ा एक अजगर दिखाई दिया। इसकी सूचना वन्यकर्मियों के अलावा वन्य जीव संस्था सोसाइटी फार कंजरवेशन आफ नेचर के पदाधिकारियों को दी गई।

सूचना मिलते ही वन्य जीव संस्था के सचिव संजीव चौहान अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पेड़ पर चढ़े अजगर को काफी मशक्कत के बाद पकड़ा। उसे सुरिक्षत फिशर वन में छोड़ दिया गया। करीब साढे 5 फुट के बेहद फुर्तीले अजगर को पकड़ने में काफी मशक्कत करनी पड़ी।

गौरतलब है कि इटावा में करीब 7 साल से एक के बाद एक अजगर निकलते चले आ रहे हैं। इस अवधि में करीब 500 से अधिक अजगर निकल चुके हैं। इस दौरान लगभग 2 फुट से लेकर 20 फुट और 5 किलो से लेकर 80 किलो से अधिक वजन वाले अजगर निकले हैं।