‘पापा ने मम्मा को पहले मारा फिर फांसी लगा दी...’, 4 साल की मासूम बेटी ने मां की हत्या की पेंटिंग बनाकर किया खुलासा

punjabkesari.in Tuesday, Feb 18, 2025 - 01:38 AM (IST)

Jhansi News: उत्तर प्रदेश में झांसी के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत पंचवटी कालोनी में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आयी है जहां 4 साल की बालिका ने अपने ही पिता पर मां के साथ मारपीट कर फांसी पर लटकाने की बात कही है।

बेटी होने के बाद से पति सहित ससुरालियों के व्यवहार बदले
प्राप्त जानकारी के अनुसार मध्य प्रदेश के निवाड़ी निवासी राजू त्रिपाठी की बेटी सोनाली बुधौलिया (28) की शादी पांच साल पहले झांसी कोतवाली थानाक्षेत्र पंचवटी निवासी संदीप बुधौलिया से हुई थी। पीड़िता के परिजनों का आरोप है कि शादी के बाद से उनकी बेटी के साथ ससुराल पक्ष के लोगों द्वारा लगातार दुर्व्यवहार किया जाता था साथ ही दहेज की मांग भी की जाती थी। इस संबंध में कोर्ट में मामला भी चला। इस मामले में राजीनामा कर वर पक्ष ने बेटी को पूरी प्लानिंग बनाकर घर बुलाया। परिजनों का आरोप है कि सोनाली के बेटी होने के बाद से पति सहित ससुरालियों के व्यवहार में और खराबी आ गयी थी। रविवार रात को संदीप ने दोस्तों संग शराब पीने के बाद सोनाली के साथ मारपीट की और इसके बाद उसके गले में कपड़ा बांध फांसी पर लटका दिया।

सोनाली के परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया
परिजनों ने बताया कि संदीप के घर वालों ने बिना पुलिस को सूचना दिये सोनाली को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इतना ही नहीं सोनाली के परिजनों के अस्पताल पहुंचते ही उसके ससुराल के सभी लोग भाग गये। सोनाली के परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया और संदीप की गिरफ्तारी से पहले शव का पोस्टमार्टम न कराये जाने की मांग पर अड़ गये। इसके बाद पुलिस ने काफी समझा बुझाकर मामला शांत कराया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

पापा ने उसकी मां को पहले मारा और फिर फांसी लगा दी
इस बीच 4 साल की बालिका ने दिये बयान में कहा कि पापा ने उसकी मां को पहले मारा और फिर फांसी लगा दी। इतना ही नहीं बालिका को एक खाली कागज मिला तो उसने मां को मारते अपने पिता का हाथ चित्र के रूप में उकेरा और बताया कि किस तरह से पिता ने उनकी मां को फांसी लगायी। पीड़ित पक्ष की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static