फसल बर्बाद होने से आहत किसान ने जहर खाकर दी जान

punjabkesari.in Thursday, May 05, 2016 - 12:19 PM (IST)

महोबा: उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में आर्थिक हालत खराब होने के चलते एक किसान ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस उपाधीक्षक धनंजय सिंह ने बताया कि कुलपहाड़ कस्बे के हटवारा मोहाल निवासी 58 वर्षीय किसान ईश्वरदास ने कल शाम जहरीला पदार्थ खा लिया। हालत बिगडऩे पर परिवार के लोग उसे इलाज के लिए तत्काल अस्पताल ले गए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।  
 
उसके परिजनों के मुताबिक ईश्वरदास के पास 7 बीघा भूमि है और फसल बर्बाद होने के कारण किसान की आर्थिक हालत खराब हो गई। उस पर बैंक और साहूकारों का करीब 5 लाख रुपये का कर्ज भी था। पिछले 3 साल से सूखे और बे-मौसम बरसात के कारण खेती लगातार दैवीय आपदाओं की भेंट चढऩे के कारण माली हालत खराब होने की वजह से परिवार के सामने भोजन के लाले पड़े हुए थे।  इसबीच उपजिलाधिकारी मो. रिजवान ने बताया कि किसान की आत्महत्या के कारण जानने के लिए राजस्व विभाग के कर्मचारियों को मौके पर जांच के लिए भेजा गया है। जांच रिपोर्ट के बाद ही मृत्यु का कारण स्पष्ट हो सकेगा। उसे खाद्य सुरक्षा योजना के पात्रों में शामिल किए जाने और समाजवादी राहत पैकेट प्रदान किए जाने के संबंध में भी जानकारी एकत्र की जा रही है।