परमहंस दास हुए हाउस अरेस्ट, भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित करने की मांग को लेकर जल समाधि लेने की दी थी धमकी

punjabkesari.in Saturday, Oct 02, 2021 - 04:50 PM (IST)

अयोध्या: हिन्दू धर्म को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहने वाले अयोध्या तपस्वी छावनी के उत्तराधिकारी महंत परमहंस के बयान को लेकर एक फिर अयोध्या में एक बार फिर धर्म का मुद्दा गरमा गया। वहीं महंत के बयान को लेकर हिंदूवादी संगठन उनके समर्थन में उतर गए हैं। दरअसल,संत परमहंस दास ने एक बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि भारत को हिन्दूराष्ट घोषित किया जाए। उन्होंने कहा कि दो अक्टूबर तक उनकी मांग न मानी गई तो वह सरयू नदी में जल समाधि ले लेंगे। इसे लेकर  प्रशासन ने आज अयोध्या को पुलिस छावनी में तबदी कर दिया है।  प्रशासन ने भी घेराबंदी करके संत परमहंस दास को हाउस अरेस्ट कर दिया।
PunjabKesari
बता दें कि संत परमहंस दास ने सबसे पहला अनशन राम मंदिर निर्माण के लिए किया था जिसमें उन्होंने लंबे समय तक अन्न और जल त्याग दिया था इसके बाद प्रशासन ने उन्हें जबरन उठाकर अस्पताल में भर्ती कराया और स्वस्थ होने के बाद खुद मुख्यमंत्री योगी ने जूस पिलाकर अनशन तुड़वाया था। परमहंस लगातार किसी ना किसी मुद्दे को लेकर मीडिया की सुर्खियों में बने रहे और अंत में उन्होंने भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित करने की मांग को लेकर दो अक्टूबर को दोपहर 12 बजे जल समाधि लेने की घोषणा कर दी। फिलहाल अयोध्या प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए महंत को उनके ही आवास पर ही अरेस्ट कर दिया है। वहीं संत ने अब नया ऐलान करते हुए कहा कि उन्हें नहीं छोड़ा गया तो सरयू के जल को चुल्लू में लेकर नाक डुबो कर  प्राण त्याग देंगे।  हालांकि  लंबी रस्साकशी के बाद परमहंस दास प्रशासन उन्हें छोड़ दिया है। अब देखना है कि महंत का अगला कदम क्या होता है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Recommended News

Related News

static