अभिभावकों ने किया योगी का विरोध, पूछा- केजरीवाल ने कर दिखाया, आप कब करेंगे?

punjabkesari.in Friday, Sep 01, 2017 - 08:30 AM (IST)

गाजियाबाद: यूपी का मुख्यमंत्री बनने के बाद बृहस्पतिवार को पहली बार योगी आदित्यनाथ गाजियाबाद पहुंचे। कविनगर रामलीला मैदान में जनसभा को संबोधित करने के दौरान सीएम योगी को अभिभावकों के विरोध का सामना करना पड़ा। अभिभावक संघ के लोग प्राइवेट स्कूलों द्वारा की जा रही फीसों में बेतहाशा वृद्धि के खिलाफ तख्तियां लेकर जनसभा में पहुंच गए। उन तख्तियों पर लिखा था कि दिल्ली में केजरीवाल ने तो कर दिखाया, आप कब करेंगे?

इसे देखते हुए सीएम ने तुरंत मंच से ही इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि फीस वृद्धि को लेकर यूपी सरकार पहले ही एक कमेटी बना चुकी है और जल्द ही इसकी सिफारिशें आने वाली हैं जिसके बाद समस्या का समाधान हो जाएगा। इसका मैं आश्वासन देता हूं इसलिए थोड़ा धैर्य रखें।

इससे पहले सीएम योगी ने इंदिरापुरम में कैलाश मानसरोवर भवन की आधारशिला रखी। इस मौके पर योगी बोले कि कैलाश मानसरोवर देश का ऐसा पहला तीर्थ यात्री भवन है जिसमें उन्हें हर तरह की सुविधाएं दी जाएंगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि गाजियाबाद और गढ़मुक्ते श्वर को तीर्थ पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा।